Header Ads Widget

https://tech-pro-tips.blogspot.com/2021/07/best-5g-phones-2021.html

Ticker

6/recent/ticker-posts

Keyword Research कैसे करें - Keyword Research Tools

Keyword Research कैसे करें।


Keyword Research एक ऐसा Process है जिसकी Help से हम सर्च इंजन पे सब से ज़्यादा Search किये जाने वाले Term को Search करने के लिए Researching करते है ताकि इन Popular Search Terms को हम अपने Content में Add करके Search Engine में High-Rank Gain कर सके। Keyword Research SEO का एक बहुत ही Important Part है। जिसकी Help से हम अपने साइट के Rank को Increase कर सकते है।


➢ 

Best Adsense Alternatives in Hindi

Successful blogger kaise bane

Blogging Kya Hai


Keywords कितने प्रकार के होते हैं ?


1. Short Tail Keywords :-


Short Tail Keyword में 1 से 3 words होते हैं. इसलिए इसे Short Tail बोला ज्याता है. इसके कुछ उदाहरण देख लो:-
EX- online पैसे कमायें,
buy domain,
blogging कैसे करें

आप उपर के तिन उदाहरण में देखे होंगे इन Phrase (Keyword) की Length 3 Words या 3 के अंदर है।



2. Long Tail Keywords :


Long tail keyword क्या है इसे समझना बहुत आसान हैं   ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड्स 1 या 2 keyword में भी हो सकते है। जिससे हम short tail keyword कहते हैं । लेकिन जिन कीवर्ड्स में 3 और 4 से ज्यादा keywords होते है उन्हें long tail keyword कहते है।

जैसा कि  मान लो आप एक पोस्ट लिख रहे हो ‘Earn Money online , तो इसमें short tail keyword “Earn money” होगा। और इस पर आपको पोस्ट लिख कर top रैंकिंग करना और आपके ब्लॉग पर Traffic लाना बहुत ही मुश्किल होगा।

अगर आपकी वेबसाइट नई है तो आपको हमेशा Long Tail Keywords का ही इस्तेमाल करना चाहिए । इसका कारण यह है कि इन keywords पर Competition बहुत ही Low होता है । इसकी वजह से आप आसानी से रैंक कर जाएंगे।


3. LSI Keywords :-

 


क्या आपने कभी ये सुना है की ये LSI Keywords क्या है और कैसे इसका इस्तमाल करे? ये LSI Keywords हाल ही में ही बहुत सुनने में आया है क्यूंकि Google के search engines इस keywords को अब ज्यादा महत्व दे रहे हैं।

इसका Full form Latent Semantic Indexing है।

इसकी demand अब धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इसके इस्तेमाल से हम अपने blog की ranking बढ़ा सकते हैं।


Keyword Research के क्या फायदे हैं?


चलिए अब बात कर लेते हैं कि Keyword Research के क्या क्या फायदे होते हैं –

अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट प्लान करने में आसानी होती है ।आपको अपने Blog को आगे ले जाने के लिए direction मिलता है ।आपका समय सही तरीके से उपयोग होता है और इससे आपके ब्लॉग को फायदा मिलता है ।

आपकी Search Rankings सुधरती है ।आप सही audience को टारगेट कर पाते हैं ।आपको PPC और SEO के बारे में knowledge हो जाती है इससे आप बेहतर तरीके से competitive analysis कर पाते हैंआप एक life skill सीख लेते हैं आपकी वेबसाइट Featured Snippets में रैंक करने लगती हैआपका ब्लॉग कंटेंट गूगल के Voice Searches में रैंक करने लगता है। आपका ब्लॉग कंटेंट Google Discover के लिए optimise हो जाता है ।


Best Keyword Research Platforms :-


1. Ubersuggest :-


Ubersuggest दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मार्केटरों में से एक Neil patel  द्वारा बनाया गया एक Free Keyword Research & SEO Tool है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए फ्री में Keyword Ideas, , Traffic और Site Audit जैसी चीजें generate कर सकते हैं। 



2. Google Trends :-


Google Trends गूगल के द्वारा बनाई गई एक ऐसी Website है जो आपको ये बताती है की पूरी दुनिया में लोग Internet पर क्या खोज रहे है और वो Google से क्या जानना चाहते है?, और लोगो को किस विषय में ज्यादा रूचि है, जैसे जैसे समय के बदलाव के साथ दुनिया के रूचि बदलती है वैसे Google Trends पर आपको वह बदलाव भी Keyword के माध्यम से दिखाई देता है।


3. Wordstream Keyword Tool :-


एक बढ़िया Keyword Research Tool है जिसकी मदद से आप आसानी से Keyword Search कर सकते हैं । आप इस Tool के माध्यम से 30 Keyword Searches को फ्री में कर सकते हैं , इसके बाद आपको पैसे देंगे पड़ेंगे । तो आपको बस 30 Keywords सर्च करने हैं और फिर दूसरे Tool पर चले जाना है ? । अगर आप चाहें तो इसका Paid Plans भी ले सकते हैं ।


4. Google AdWords: Keyword Planner :-



Google Keyword Planner (Google Keyword ToolGoogle द्वारा Developed एक बहुत ही उपयोगी और शक्तिशाली Keyword Research Tool है। यह किसी भी Niche के लिए एकदम सही कीवर्ड खोजने में मदद करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ