Header Ads Widget

https://tech-pro-tips.blogspot.com/2021/07/best-5g-phones-2021.html

Ticker

6/recent/ticker-posts

What is blogging। ब्लाॅगिंग क्या है हिंदी मे।

 ब्लाॅगिंग क्या है। What is blogging

आज आप इंटरनेट से जुडी बहुत ही अहम चीज के बारे में जानने वाले है , जी हां ब्लॉग क्या है (What is Blog in Hindi) और ब्लॉग का मतलब क्या है(Blog meaning in hindi ) और जब यह आप समझ जायेंगे तो यह भी जानने का प्रयास जरूर करेंगे कि ब्लॉगिंग और ब्लॉगर क्या है ?


अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जो अभी तक नहीं समझ पाते ब्लॉग क्या है? उनके लिए यह शब्द नया हो सकता है। क्या आप जानते है इंटरनेट की बढ़ती दुनिया में blogging का इतना विस्तार क्यों हो रहा है, लोग तेजी से ब्लॉग्गिंग की तरफ क्यों आ रहे है। आप भ्रमित न हो, इसलिए बता दे की दरहसल blog , blogging और blogger यह तीन शब्द एक ही जगहें से बना है परन्तु इसके मतलब अलग-अलग है इस जानकारी को आप आगे पढ़ेंगे।


ब्लॉग क्या है ? what is a blog in hindi
आपको समझने में ज्यादा आसान हो इसलिए हमने ब्लॉग से सम्बंधित सारी चीजों को step by step दर्शाने की प्रयास की है। जैसे इसके कुछ मुख्य अंश है, ब्लॉग क्या है, ब्लॉग का मतलब क्या है, ब्लॉगर कौन है और ब्लॉगिंग क्या है ?

ब्लॉग का मतलब क्या है ? यदि आप नियमित रूप से अपने वेबसाइट या वेब पेज को अपडेट रखते है और जिस पर एक व्यक्ति या व्यक्तियों का एक छोटा समूह रोजाना तौर पर पोस्ट लिखते है और साथ ही साथ अपने यूजर से बातचीत में बने रहते है ।

ब्लॉग का परिचय
ब्लॉग एक प्लेटफार्म है जिस पर आप नियमित तौर पर अपनी जानकारी, सुझाव या अनुभव एक ब्लॉग पर रिकॉर्ड कर सकते है। शुरुवात में इसके नाम Web Blog था जिसे आज short फॉर्म में हम Blog के नाम से जानते है।
इसे बिलकुल ही सरल भाषा में समझे तो ब्लॉग एक ऑनलाइन नोट बुक डायरी है नोट बुक का मतलब तो सभी जानते ही है इसमें केवल ऑनलाइन शब्द जुड़ चूका है। तो इसे भी आसानी से समझा जा सकता है लोग कुछ वर्ष पूर्व डायरी लिखने का शौख रखते थे शायद अब भी लिखते होंगे, क्यों क्यूंकि उस दौर में इंटरनेट का जरिया सभी व्यक्ति के पास नहीं था इसलिए उन्हें अपने बीते दिन चर्या , अनुभव या कुछ ऐसी चीजे जो वो औरों तक पहुँचाना चाहते हो , इन्हे अपनी एक डायरी में नोट करते थे।

कई बार ऐसा भी हुवा है जो एक अच्छे लेखक है उनके बुक भी प्रकशित हुयी है और अच्छे लेखन के जरिये वे आज भी जाने जाते है। गुजरे हुए वो समय और आज का समय में केवल इतना ही अंतर है की लोग तब नोट बुक डायरी के जरिये अपने hobbies व्यक्त करते थे और आज इंटरनेट की दुनिया में एक ब्लॉग का प्लेटफार्म चुनते है।

आप एक ब्लॉग पर अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विषय पर लिख कर लोगो के साथ साझा कर सकते है जैसे आप कविता लिखने में अच्छे है या आप में tech skill का अनुभव है या जीवन के रहस्मय बातों को बताना चाहते है या फिर लोगो को अच्छा motivate कर सकते है , इत्यादि चीजें जो आपके पास अच्छे अनुभव है आप एक ब्लॉग के माध्यम से लोगो को बता सकते है।

Exactly ब्लॉग क्या है ? 
आप जब किसी बारे में जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करते है और गूगल आपके keywords(जो लिखते हैं) से related उन ब्लॉग को आपके सामने दिखाता है जिनमे आपकी जानकारी मौजूद होता है और आप उस ब्लॉग पर क्लिक कर उन्हें पढ़ते है। तो आपके सामने जो ब्लॉग का लिस्ट होता है उसे ब्लॉग कहते है।

तो साफ शब्दों में कहें तो "Blog एक Online Note Book Diary है जो आज के दौर का सबसे प्रचलित मंच है जहाँ लोग अपने अनुभव शेयर करते है। और जो लोग ब्लॉग पर लिखते है उसे Blogging करना कहते है आप उन्हें एक blogger भी बुला सकते है" यह एक मंच है जहां एक लेखक या लेखकों का समूह अपने अनुभव के विषय पर अपने विचार साझा करता है। इतना ही नहीं Blog एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर रोज, हर घंटे कुछ-न-कुछ नया सिखने को मिलता है, वहाँ हर रोज़, हर घंटे नये-नये Post Updates होते रहते है।

“तो संक्षेप में कहूँ तो एक ब्लॉग आपकी निजी वेबसाइट है जहाँ आप अपनी पसंद की चीज़ों को लाखों लोगों के साथ लिखते और साझा करते हैं जो आपके द्वारा लिखे गए अनुभवों को पढ़ने के लिए उत्सुक हैं!”


ब्लॉग का Purpose क्या है ?
एक ब्लॉग शुरू करने के कई कारण हो सकते है कई व्यक्ति ब्लॉग को पर्सनल इस्तेमाल के लिए शुरू करते है तो कुछ इसे बिज़नेस या किसी प्रोजेक्ट के लिए करते है।
यदि हम बात करे कि एक ब्लॉग शुरू करने के मुख्य उदेश्य क्या है तो इसका सीधा उत्तर होगा, लोगो को किसी भी विषय पर ऑनलाइन जानकारी उपलबध कराना है। तथा ब्लॉग के माध्यम से audiance को target करना यानि ब्लॉग से लोगो को connect करना और अपने पाठको के लिए बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराना।
अगर आपके पास किसी टॉपिक पर information है तो आप blogging करना शुरू कर सकते है।

और अगर किसी नए बिज़नेस की शुरुवात की गयी है तो एक ब्लॉग आपकी Brand को Build करने में बेहद मदद करता है। यह client को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने में मदद करता है। और of course इसका सीधा मतलब बिज़नेस को आगे ले जाना तथा ब्रांड को और अत्यधिक लोक-प्रिय बनाना है।


Basic Blog Structure
यह एक ब्लॉग का common structure है जो की आप निचे इमेज में देखेंगे। जब आप किसी ब्लॉग पर विजिट करते है तो इसमें आपको इसी प्रकार के बनावट दिखाई पड़ता है।

एक ब्लॉग में Layout की features दी जाती है जैसे कि Header , Menu , Main content या Latest blog posts, Sidebar, Footer Menu.
इन सभी features के ब्लॉग में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।



Blogging क्या है ?
ब्लॉगिंग आज के समय का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है जहाँ आपको अपने कर्रिएर बनाने के लिए के अवसर प्रदान करता है। ब्लॉगिंग की शुरुवात लगभग 2000 के पास में शुरू की गयी थी, शुरुवात में इंटरनेट पर ब्लॉगिंग wikipedia और न्यूज़ पत्रिका जैसे साइट पॉपुलर ब्लॉग के रूप में देखा गया था। और आज 2020 में bloggers के आकड़े देखे तो लगभग 31 मिलियन लोग ब्लॉग को चला रहे है। इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के उपयोगकर्ता की सख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।

ब्लॉगिंग इतना लोकप्रिय क्यों है? क्यूंकि ब्लॉग आपको किसी भी विषय पर बात करने और अपनी विचार व्यक्त करने की अनुमति देता हैं। आपको अपने दिनचर्या के दौरान होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर लिखने का मौका प्रदान करता है। इस मंच के माध्यम से आप अपने प्रिय विषय पर लिख सकते है।

Blogging का परिचय

एक ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति में बहुत सारी खूबियां होती है। दूसरे शब्दों में कहे तो ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति में Tech skills की जानकारी होती है जिनके द्वारा वे एक ब्लॉग को मैनेज करते है, उसे control करते है, इसके अलावा कंटेंट लिखना, पोस्ट पब्लिश करना, पोस्ट लिंक करना, SEO और कंटेंट को सजा कर पेश करना जैसे काम करते है।

ब्लॉगिंग के फायदे क्या है ?
ब्लॉगिंग फील्ड में आपको कई प्रकार से लाभ मिलते है जैसे :

यह एक ऐसा मंच है जहाँ आप ब्लॉग पर लेखन के द्वारा पॉपुलर व्यक्ति के रूप में जाने जा सकते है।आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है, यह बिलकुल आपके जॉब की तरह ही होगा, परन्तु इसके मालिक आप स्वंय होंगे।जो एक freelancer content writer है वे चाहे तो दूसरे वेबसाइट पर writing कर के पैसा कमा सकते है।अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के जरिये से एक ब्लॉग/वेबसाइट शुरू कर सकते है और अपने product को sell कर सकते है।


Blogger कौन है ?
Blogger एक writer होता है जो एक ब्लॉग पर content लिखते है। यदि कोई व्यक्ति content लिख कर online media में publish करता है तो वह एक blogger है। आज के समय में bloggers बहुत सारे कारणों से famous है और वे कई प्रकार के टॉपिक पर लिखते है। जैसे कि अपने पर्सनल अनुभव लोगो के साथ शेयर करते है , arts, home designs, carpentry, और finance आर्टिकल पोस्ट करते है।

आज बहुत से लोग ब्लॉगिंग क्यों कर रहे है ?

यदि आप एक ब्लॉग के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आपके मन में यह सवाल भी जरूर होगा कि आखिर लोग ब्लॉगिंग क्यों करते है।
व्यक्ति अपना ब्लॉग शुरू करते है ताकि वे अपने thoughts को लिख सके और उन्हें लोगो के साथ शेयर कर सके। आज बहुत से लोग अपना ब्लॉग बनाते है ताकि वे अपने रोचक कहानियों को लोगो के साथ साझा कर सके।
एक ब्लॉग पर एक व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्ति भी लिख सकते है परन्तु एक ही ब्लॉग पर एक से अधिक लिखने वाले ब्लॉग को आप Groups Blog , Community Blog या Team Blog भी कह सकते है। क्यूंकि इनमे एक से अधिक लोगो के विचार साझा किये जाते है।

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी ?
अच्छी लगी हो तो पोस्ट Share कर दीजिए ताकि दूसरों तक ये पोस्ट पहुँचे और उन्हें Blogging का Knowledge पहुँचे।
                   Thank you !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ