संबद्ध विपणन क्या है, और संबद्ध विपणन कैसे करें।
आज प्रौद्योगिकी के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ गए हैं। अब आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोगो को अभी तक इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में कोई पता नहीं है और कुछ लोगो का माना है कि इंटरनेट से ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको संबद्ध विपणन के बारे में बताने वाले है जिसे आप हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं।
आज इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन संबद्ध विपणन से ज्यादा पैसा कमाने वाला और कोई दूसरा तरीका नहीं है। इसकी मदत से आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते हैं और यह बिल्कुल सच है। क्योंकि बहुत सारा लोगो ऐसा कर रहा है।
affiliate marketing बहुत आसान है क्योंकि इसे हर वह व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति internet का इस्तेमाल करता है। affiliate marketing ख़ासकर उन blogger के लिए भी एक बेहतर option है जिनका blog google adsense से approved नही हो पाता है। वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
जो लोग affiliate marketing का इस्तेमाल करते है। वह इसे google adsense से भी बेहतर मानते है। क्योंकि इसे होने वाली earning google adsense से ज्यादा होता है।
Affiliate Marketing क्या है?
Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां affiliate Program चलती है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc इन affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस website के किसी भी समान को बेच सकता है। जिसके बाद उसको Commission मिलता है। यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है।
आज हमें कुछ भी समान खरीदना हो तो हमारे पास online और offline दो option होते है। आज online shopping का trends है। क्योंकि आज बहुत सारे लोग online समान खरीदना पसंद करते है। offline बाजार की तुलना में online समान की कीमत भी कम होती है।
इसलिए जो कंपनी अपने business को online बढ़ाना चाहती है वह affiliate Program चलती है। ताकि वह अपने product को अधिक से अधिक बेच सके। इसलिए वह affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती है। और उनके द्वारा किसी Product को बेचने पर commission देती है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले affiliate Program को join करना पड़ता है। internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है आप जिस तरह के Product को sell करना चाहते है उस affiliate Program को join करे।
इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी समान को sell करने के लिए उस Product का link generate करना पड़ता है। और फिर उसे करना है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है।
जैसे किसी salesman को किसी product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से incentive यानी Commission दिया जाता है उसी प्रकार affiliate marketing से किसी product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आप मे किसी product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा plateform है
Affiliate Program
जो online website ऐसे Program चलती है। जिसे वह उस website के किसी भी Product को promot करके sell करने के बाद commission देती है। उन online website के इन Program को affiliate Program कहते है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc
Affiliate Link
Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।
Affiliates
जो लोग इन Program को join करते है और उस website के product को promot करके commission कमाते है उन्हें Affiliates कहा जाता है।
Affiliate Marketing कैसे करें- How to Start affiliate marketing
अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि affiliate marketing कैसे करें। क्योंकि इसके लिए आपको product का promotion करना पड़ता है। जिस वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके और आप उस product को बेच सके। इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे आप affiliate marketing कर सकते है।
Blogging
affiliate marketing करने के लिए यह सबसे अच्छा option है बहुत सारे blogger affiliate marketing करके पैसा कमाते है। आप भी अपना एक blog बनाकर affiliate markting शरू कर सकते है।
1 अपने blog niche के हिसाब से affiliate program join करके उन्हें promot कर सकते है।
2. किसी product का review लिखकर उसे promot कर सकते है।
3. अपने blog viewers को किसी product को recommended करके उसे promot कर सकते है।
Youtube
affiliate markting करने के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज लोगो google के बाद Youtube देखना पसंद करते है। जहाँ आपको बहुत ज्यादा traffic मिलता है वहाँ पर आप अपने product promot कर सकते है।
1. जिन चीजों को वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करते है उनका affiliate link description box में दे सकते है।
2. किसी product को बेचने के लिए उसका video बना सकते है।
3. Youtuber के लिए product recommended कर सकते है।
Facebook page and facebook Group
यह तरीका वह लोगो इस्तेमाल कर सकते है जो लोगो Facebook पर ज्यादा समय बिताते हैं। साथ ही जिन लोगो के पास youtube channel और blog नही है वह भी अपना facebook page और facebook group बनाकर affiliate product को promot करके बैच सकते है।
जो लोगो smartphone का इस्तेमाल करते है उनके phone में whatsapp जरूर होता है। इसलिए अगर आप चाहो तो whatsapp का इस्तेमाल करके भी affiliate marketing कर सकते है।
1 Affiliate program join करें।
2. जो लोगो online समान खरीदना पसन्द करते है उनका एक group बनायें।
3. Online आने वाली best deal को find करे और उसका affiliate link को whatsapp group में share करें।
आप twitter का इस्तेमाल करके भी affiliate marketing शुरू कर सकते है। यहां पर भी आपको बहुत सारा traffic मिलता है। अगर आपके twitter पर आपके अच्छे ख़ासे follower है तो वहाँ आप अपने product के affiliate link को promot कर सकते है।
तो दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट Share कीजिए ताकि ज्यादा लोगों को
Affiliate Marketing के बारे मे पता चल सके।
Thank you!
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.