Google adsense vs Affiliate Marketing
Google adsense :-
Google adsense गुगल द्वारा Develop किया गया एक advertising program है, जो Websites और YouTube channels पर advertising करता है।
कुछ कंपनीस् Google adsense को ads देती है, वो ads Google adsense हमारे Websites और YouTube channel's पर देता है। हमें Website के impression और Click पर पैसे देता है मतलब ads देकर मिले हुए पैसों में कुछ Percent (%) हमें देता है और बाकी खुद रख लेता है।
लेकिन Google adsense में सबसे ज्यादा Problem approval लेने में होती है। कुछ Bloggers को adsense approval जल्दी मिल जाता हैं, लेकिन कुछ Bloggers को adsense approval लेने में कई महीने या साल भी लग जाते हैं।
Affiliate Marketing :-
Affiliate Marketing भी AdSense की तरह ही होता है. लेकिन इसमे AdSense जैसे rules नहीं होते है. Affiliate marketing एक बार आपके समझ में आ जाएँ फिर आपको ये बहुत आसान लगेगा. और आपको ये लगेगा की Affiliate Marketing AdSense से कई ज्यादा अच्छा है।
जब कोई आपकी Affiliate link पर click करके product खरीदेगा तो आपको commission मिलेगा और एक limit के बाद आपको payment मिलेगा।
दोस्तों, अब हम Affiliate Marketing और Google adsense के advantages और disadvantages देखेंगे।
Google adsense
Advantages :-
1. Google adsense हमें दुसरे advertising program से ज्यादा income देता हैं।
2. Google adsense मे Affiliate Marketing जैसे selling product research करने की जरूरत नहीं होती।
3. कोई भी google adsense के लिए apply कर सकता है, बस उसके पास अपनी website होनी चाहिए.
4. जितना आपका Traffic होगा, उतनी ही आपकी income होगी।
5. Google adsense आपके topic के हिसाब से readers को ads दिखाता हैं।
Disadvantages :-
1. Google adsense approval लेने में कई महीने या साल भी लग जाते हैं।
2. Policy violations की वजह से Google adsense हमें suspend भी कर सकता हैं।
3. हमारे Website में duplicate content डालने से adsense disable हो जाता हैं।
4. Adsense ads से website की speed बहुत slow होती जाती हैं।
5. Adsense ads आपके traffic को अलग कर सकते हैं, और आपका traffic down हो सकता हैं।
Affiliate Marketing
Advantages :-
1. आपको $5 से $5000 तक commission देने वाले provider मिल जाएंगे लेकिन आपको अपनी audience level का ध्यान रखना होगा।
2. कम समय में ज्यादा earning करने का affiliate marketing अच्छा तरीका हैं।
3. आप अपने topic के हिसाब से जो आपको अच्छा लगे वो Product choose कर सकते हो।
4. आपकी जितनी ज्यादा sell होगी उतनी ही ज्यादा income होगी।
5. जितने लोग आप पे trust करेंगे उतनी ही आपकी sell बढ़ेगी।
Disadvantages :-
1. Affiliate marketing में successful होने के लिए marketing knowledge और experience होना चाहिए।
2. आपके पास भरोसेमंद traffic होना चाहिए।
3. हर दिन same earning नहीं होगी, अचानक आप 1000$ भी कमा सकते हो, या फिर 1$ भी नहीं कमा सकते हो।
4. Earning sell होने पर होगी, सिर्फ click होने से कुछ नहीं होगा।
5. Google adsense पर आपको सिर्फ एक बार account बनाना पड़ता हैं, जबकि affiliate marketing में हर product के लिए affiliate program join करना पड़ता हैं।
दोस्तों, दोनों में बहोत difference हैं और दोनों के अलग advantages और disadvantages है. अब आपके लिए क्या ठीक वो आपको Deside करना हैं।
तो दोस्तों, आपको ये post कैसी लगी!
अच्छी लगी हो तो इस post को share कीजिए।
Thank You !
一一一一一一一一一一一一一一一
- Best affiliate programs
- AdSense plus affiliate
- Google affiliate marketing
- How to start affiliate marketing
- Affiliate marketing for beginners
- AdSense and Amazon Affiliate on same page
- Google affiliate marketing course
- Can I use AdSense with other ads
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.