Header Ads Widget

https://tech-pro-tips.blogspot.com/2021/07/best-5g-phones-2021.html

Ticker

6/recent/ticker-posts

Successful blogger kaise bane। How to become successful blogger


Successful blogger kaise bane


 आज के समय में एक सफल ब्लॉगर बनना आसान नहीं है लेकिन इस पोस्ट में मैं आपलोगो को एक successful ब्लॉगर बनने के कुछ सीक्रेट टिप्स बताने वाला हूँ जिसको जानने के बाद आप भी बुलंदियों की ऊंचाई को छू कर एक सक्सेसफुल बब्लॉगर बन सकते है।

सबसे पहले तो एक सवाल यदि आप ब्लॉगिंग करके कुछ दिनों में अच्छे पैसे कमाने का सपना रखते है तो इसे भूल जाइये , यदि आपको ब्लॉगिंग में सक्सेस पाना है तो आपको इसे एक long term बिज़नेस के रूप में देखना चाहिए।

तो यहाँ हम सभी जानते है की किसी भी बिज़नेस में प्रोडक्ट को मार्केटिंग किये बिना न तो हमारा प्रोडक्ट बिकेगा और न ही हम पैसे कमा सकते है , ये बात सही है की इंटरनेट यूज़ करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ,

blogging for beginners in hindi

क्या हर रोज वेबसाइट और ब्लॉग लिखने वालो की संख्या भी नहीं बढ़ रही ?

ऑफ़ कोर्स बढ़ रही है।

ब्लॉगिंग + मार्केटिंग = सक्सेस ]

ऊपर मैंने एक फार्मूला दिया है ब्लॉगिंग + मार्केटिंग = सक्सेस , इसका मतलब है यदि आप एक ब्लॉगर है और आपका एक ब्लॉग है तो आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करिये , लेकिन कैसे well इन्ही चीजों को हम डिटेल में बताने वाले है आगे के 4 पॉइंट्स मे।

Successful blogger kaise bane- #1


यदि आपको एक सफल और प्रॉफिट वाला ब्लॉगर बनना है तो आपको वो काम करना होगा जो एक सफल यानी successful ब्लॉगर करता है , तो क्या करता है एक सफल ब्लॉगर ?

यदि आप किसी भी सफल और successful ब्लॉगर के ब्लॉग को विजिट करेंगे तो आप जानेंगे की कैसे एक ब्लॉगर अपने पोस्ट को सजा कर लिखता है , और अच्छे से orgnize तरीके से लिखता है।

देखिये ब्लॉग लिखना एक कला है और आप बिना इस कला को सीखे एक सफल ब्लॉगर नहीं बन सकते , तो यदि आपको ये स्किल नहीं आती और आपको ब्लॉगिंग करनी ही करनी है।

जी हाँ अगर आपको ब्लॉगिंग करनी ही करनी है तो आपको ये blog writing skill डेवेलोप करनी ही पड़ेगी। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को न सिर्फ अच्छे से लिखना होता है बल्कि well SEO Friendly भी बनाना होगा।

Become Sucessful Blogger – #2

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने ब्लॉग Lite बनाना होगा यानी आपके ब्लॉग को हल्का बनाना होगा।

आप सोचेंगे इसका क्या मतलब है , इसका मतलब है अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ करते रहना , यदि आप अपने ब्लॉग को time to time optimize नहीं करेंगे तो आप का ब्लॉग Search engine में Low Ranking होने लगेगा।


Top Blogger Growth – #3 tips


अगला पॉइंट बहुत जरुरी है , अपने ब्लॉग की marketing करना , जो सभी सक्सेसफुल ब्लॉगर करता है यदि आप फेसबुक और other सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट करते होंगे तो कभी न कभी आप ad देखते होंगे , वो ad किसी खास प्रोडक्ट का प्रमोशन के लिए यानी (मार्केटिंग के लिए) चलाया जाता है। इसमें आप टॉप लेवल ब्लॉगर के ad भी देखते होंगे।

टॉप लेवल ब्लॉगर इस बात को जानते है की समय समय पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करना होगा तभी उनकी सक्सेस बरक़रार रहेगी इसलिए वो अपने ब्लॉग से कमाए गए पैसे का कुछ 10 % या जितना वो चाहे अपने ब्लॉग की मार्केटिंग पर खर्च करते है।

यदि आप इस फील्ड में नए है और आप अपना ब्लॉग अभी हाल ही में शुरू किया है , तो आपके पास पैसे की दिक्क्त हो सकती है यानी (lack of money) लेकिन आप इसे फ्री में भी कर सकते है , आप अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने ब्लॉग को शेयर करते रहे , और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

आप चाहे तो व्हाट्सप्प पर भी अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करवा कर अपने ब्लॉग को शुरूआती दौर में अच्छी ट्रैफिक दे सकते है , जितना लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानेगे उतना आपके लिए अच्छा है।

आप अपने पोस्ट के ad Facebook, google , instagram या कोई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा सकते है , क्योकि इन सभी प्लेटफॉर्म को लोग आज के समय में बहुत ज्यादा यूज़ करते है।


           Thank you ! 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ