Header Ads Widget

https://tech-pro-tips.blogspot.com/2021/07/best-5g-phones-2021.html

Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 3 ways to increase ttraffic in blog or website। blog me traffic badhaye


Blog Par Traffic Kaise Badhaye 


हेल्लो, Bloggers ! क्या आप ब्लॉग बना चुके है ? और ब्लॉग बनाने के बाद भी आपके ब्लॉग पर traffic नही आ रहा है ? मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप apne blog pr traffic kaise laye

देखिये दोस्तों, ब्लॉग पर visitor लाने के बहुत सारे तरीके है और जरूरी नही की आप अपने blog या website पर traffic लाने के लिए सभी तरीके को अपनाये , ये तो आप पर निर्भर करता है की आप मेरे बताये गये तरीको में से कोई एक अपनाते है या सभी तरीका यार सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है |


देखिये दोस्तों, जब भी ब्लॉग पर visitor मतलब की traffic की बात होती है इसका सीधा सा मतलब होता है की सबसे ज्यादा organic तरीके से लोग आपके वेबसाइट पर आये और अगर आप चाहते है की organic तरीके से लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को खोले तो इसके लिए आपको एक ही काम करना होगा और वो है की SEO , मतलब Search Engine Optimization.

1.Social Media Se Traffic Badhaye


दोस्तों, आज के तारीख में सोशल मीडिया जैसे facebook,Whatsapp, twitter, Instagram , या YouTube ये सब कौन नही इस्तेमाल करता है ? लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है जो smartphone रखते है ऐसे में आपके अनुसार जो सोशल मीडिया सही लगे उस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते है , वैसे एक बात बता दूँ की लोग facebook पर बहुत ज्यादा time देते है तो ऐसे में आप facebook का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए कर सकते है | facebook पर लाखो ग्रुप है उनमे अपने आर्टिकल को पोस्ट  करे ।
अपने ब्लॉग से realiyed groups ko join कर ले ।

2. SEO ( Search Engine Optimization) करे ।

मेरे दोस्त, SEO का मतलब अगर मै एक लाइन में कहू तो , अपने ब्लॉग को search engine के rules के हिसाब से optimize करना ही SEO कहलाता है

अब आप कहेंगे  भाई इसको अच्छे से समझाओ तो मै आपको बताता हूँ, देखिये जितने भी search engine है वो अपना rules बनाये हुए है और और उसी rules के अनुसार से दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उसको अपने search engine के पेज पर रैंक करता है तो अगर आप भी चाहते है तो इसके लिए आपको search engine के अनुसार ही अपने ब्लॉग के सभी चीजो की arrange करनी होगी ताकि रैंकिंग अच्छा हो और जब आपके ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होगी तो अपने आप आपके ब्लॉग पर traffic भर भर के आयेंगे और आपका दिल garden garden हो जायेगा
आपको पता है की , पहले शुरू शुरू में मेरे ब्लॉग पर भी traffic नही आता था और मै बहुत परेशान रहता था लेकिन जैसे जैसे मैंने advance चीजे सिखा तो आज देखिये मेरे ब्लॉग भर रोज इतने सारे लोग आते है और वो भी organic तरीको से . इसलिए आप भी चाहते है तो मेरे आर्टिकल को पढ़ा करे ।


3.Keywords planner ka use kare.

दोस्तों आपको बता दू की अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में 100% मदद साबित होगी की आपको सबसे पहले जिस टॉपिक पर आट्रिकल लिखना चाहते हो तो लिखने से पहले गूगल पर उस  टॉपिक से reality कीवर्ड सर्च करे और उन keyword का उपयोग आर्टिकल में लेना है जिससे  आपका आर्टिकल  फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ